Google I/O 2023: Pixel Fold से लेकर Android 14 तक होगा लॉन्च, देखें लिस्ट

May 02, 2023

Ajay Verma

Event Date

गूगल का मेगा इवेंट Google I/O 2023 10 मई को आयोजित होने वाला है। इस इवेंट को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा।

Google Pixel 7a

गूगल इवेंट में पिक्सल 7ए को लॉन्च करने वाला है। इस डिवाइस में 6.1 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा, हैंडसेट में Tensor G2 चिप और 4400mAh की बैटरी मिलेगी।

Google Pixel Tablet

गूगल इस इवेंट में अपना पहला टैबलेट लॉन्च कर सकता है। लीक्स की मानें, तो यूजर्स को डिवाइस में Tensor G2 प्रोसेसर के साथ-साथ दमदार बैटरी और बड़ी स्क्रीन मिलने की उम्मीद है।

Google Pixel Fold

इस इवेंट में कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च होने वाला है। अब तक आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो फोन में टेंसर जी 2 चिपसेट से लेकर OLED डिस्प्ले और 48MP का कैमरा मिल सकता है।

Android 14

गूगल आईओ इवेंट में एंड्रॉइड 14 को रिलीज किया जा सकता है। इस ओएस में आकर्षक फॉन्ट्स और वॉलपेपर मिलेंगे। इसके अलावा, फोन की बैटरी और सिक्योरिटी बेहतर होगी।

Google AI feature

माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के लिए गूगल इवेंट के दौरान AI तकनीक से लैस टूल लॉन्च कर सकती है।

Google I/O 2022

आपको बता दें कि गूगल पिछले साल इवेंट में पिक्सल 6ए स्मार्टफोन से लेकर गूगल वॉच तक को लॉन्च किया था।

Thanks For Reading!

Airtel और Jio के धांसू प्लान, पाएं 150GB तक डेटा

अगली वेब स्टोरी देखें.