Google Maps एक नेविगेशन ऐप है और यह पूरी दुनिया में इस्तेमाल किया जाता है। इस ऐप्स की मदद से यूजर्स वर्चुअल रास्ते और आसपास मौजूद ट्रैफिक का हाल देख सकता है।
Google Maps में यूजर्स अपने घर और ऑफिस की लोकेशन को सेट कर सकते हैं। इसके अलावा स्टॉप भी एड कर सकते हैं।
Maps में भी incognito Tabs मौजूद है, जो इंटरनेट प्रोवाइडर और ऐप्स को एक्टिविटी ट्रैक करने से रोकता है। इसके लिए फोटो आइकन पर क्लिक करके इनकॉग्निटो टैब में जा सकते हैं।
गूगल मैप्स पर अपने बिजनेस या शॉप के नाम को शामिल करना चाहते हैं तो गूगल मैप्स ओपेन करके टॉप राइट पर मौजूद फोटो वाले आइकन पर क्लिक करें और एड बिजनेस पर क्लिक करें।
घर, दफ्तर या किसी अन्य लोकेशन पर अक्सर विजिट करते हैं, तो उस लोकेशन को नाम के साथ सेव कर सकते हैं। सर्च के टाप लेफ्ट पर क्लिक करें और नीचे मोर का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करके उस लोकेशन को सर्च करके वहां सेव कर दें।
फोटो वाले आइकन पर क्लिक करके Your Date in Maps पर क्लिक करें और लोकेशन हिस्ट्री के नीचे ऑन ऑप्शन को ऑफ कर दें।
सर्च बार में Traffic Near Me टाइप करके सर्च करें। इसके लिए अपने फोन में लोकेशन को ऑन कर लें।