Google ने हाल ही में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कई बड़े ऐलान किए हैं, जिनमें से एक बड़ी अनाउंसमेंट Google Lens को लेकर हुई है।
Google Lens ला रहा है सर्च स्क्रीन फीचर, जो What’s on my screen? फीचर को रिप्लेस करेगा। यह एंड्रॉयड यूजर्स के लिए आएगा।
Google Lens के नए अपडेट के बाद मोबाइल स्क्रीन पर नजर आने वाले कंटेंट को सर्च करने के लिए स्क्रीनशॉट्स या फोटो क्लिक नहीं करना पड़ेगा।
फोन स्क्रीन पर नजर आने वाले फोटो, वीडियो या अन्य फॉर्मेट के कंटेंट को को सिर्फ टैप करके सर्च कर सकेंगे।
मौजूदा समय के फीचर की बात करें तो अगर यूजर्स गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे पैनल पर Lens और Read के ऑप्शन मिलते हैं।
इससे भी पहले स्क्रीन पर नजर आने वाले कंटेंट को स्क्रीन शॉट्स लेकर उसे लेंस ऐप से एनालाइज किया जाता था।
इस ऐप में प्राइवेसी का भी ध्यान रखा है और गूगल लेंस का यह फीचर हर एक मोबाइल ऐप के साथ काम नहीं करेगा।