Google Docs, Drive और Sheet के लिए लाए कई नए टूल, जानें डिटेल

February 25, 2023

Mona Dixit

Google ने किए ये बड़े बदलाव

Google अपने वर्कस्पेस ऐप में कई बड़े बदलाव कर रहा है। ड्राइव, डॉक्स, शीट्स और स्लाइड्स को जल्द ही Google के मटीरियल डिजाइन 3 के साथ पेश किया जाएगा।

जीमेल जैसा होगा डिजाइन

रिपोर्ट के अनुसार, नया डिजाइन जीमेल के हाल ही में अपग्रेड किए गए लुक से बहुत कुछ समानताएं रखेगा।

कमेंट सेक्शन में होगा यह नया

उम्मीद है कि कंपनी टूलबार और कमेंट सेक्शन में सफेद लेआउट पर जोर देने के लिए कुछ और गहरे रंग जोड़ सकता है।

ड्राइव के लिए नई सुविधा

शेयर बटन में अब नए अपडेट के साथ अधिक गोल किनारे होंगे। Google ने अपने यूजर्स के लिए लगातार कार्यों को आसानी से पूरा करने के लिए ड्राइव को भी बढ़ाया है।

एक साथ शेयर कर पाएंगे कई फाइल

अब यूजर्स जब भी अपने Google ड्राइव में किसी फाइल पर होवर करते हैं, तो वे एक ही बार में कई फाइल शेयर, डाउनलोड और हटा सकते हैं।

नया होगा यूजर इंटरफेस

नए इंटरफेस में यूजर्स के लिए कंटेंट टाइप, अंतिम संशोधित डेट को फिल्टर करने के लिए एक सर्च चिप्स का ऑप्शन भी विकल्प भी होगा। इससे यूजर्स अपनी फाइलों तक तेजी से पहुंच सकेंगे।

ये भी की घोषणाएं

इसके अलावा, Google ने अपने स्मार्ट कैनवस में कुछ और सुविधाओं की भी घोषणा की है।

Thanks For Reading!

लॉन्च से पहले Xiaomi 13 Lite के सभी फीचर लीक, जानें यहां

अगली वेब स्टोरी देखें.