जीमेल में कई ईमेल आ जाने के कारण इनबॉक्स को मैनेज करना मुश्किल हो जाता है। हालांकि, आप कुछ ट्रिक्स की मदद से आसानी से ईमेल को खोज और डिलीट कर सकते हैं।
Gmail में बड़े साइज वाले ईमेल को खोजने के लिए सर्च बार में size:xm टाइप करें। x फाइल का साइज है। अगर आप 10 MBs साइज की फाइल ढूंढ रहें हैं तो Size:10m लिखकर सर्च करें। अब 10MB से बडी फाइल आ जाएंगी।
जीमेल में कीबोर्ड शॉर्टकट ऑन करने के लिए Setting में जाएं। फिर General सेक्शन में नीचे आ रहे Keyboard Shortcuts पर क्लिक करके उसे ऑन कर दें।
सेटिंग में जाकर ही आप Grammar Suggestions को ऑफ और ऑन कर सकते हैं। यहां Spelling Suggestion ऑन करने का ऑप्शन भी मिलता है। इससे आप गलत लिखने से बच जाते हैं।
ईमेल सेंड करने के लिए आपको सेंड बटन पर क्लिक करने की जरूरत नहीं है। कीबोर्ड पर Ctrl+Enter दबाकर भी ईमेल सेंड कर सकते हैं।
आप अपने टेक्स्ट में Alt+Shift+5 कॉम्बो के साथ स्ट्राइकथ्रू भी ऐड सकते हैं।
अगर Google Chat और Meet को ऑफ या ऑन करना है तो इसके लिए सेटिंग में जाकर Chat and Meet सेक्शन में जाना होगा।