कर्व्ड डिस्प्ले के साथ Gizmore की धांसू स्मार्टवॉच लॉन्च, जानें कीमत

June 12, 2023

Ajay Verma

Display

गिजमोर की नई स्मार्टवॉच में 1.39 इंच का कर्व्ड राउंड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है।

Health

Gizmore Curve में SpO2 से लेकर हार्ट-रेट सेंसर तक दिया गया है। इसके अलावा, वॉच में स्टेप, स्लीप और स्ट्रेस मॉनिटर करने की सुविधा मिलती है।

Sports Modes

इस स्मार्टवॉच में 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं।

Calling

गिजमोर की नई स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा दी गई है।

other feature

इस स्मार्टवॉच में सिरी वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है। यानी कि यूजर बोलकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Battery

बेहतर कनेक्टिविटी के लिए गिजमोर कर्व स्मार्टवॉच में लेटेस्ट ब्लूटूथ वर्जन दिया गया है। इसके अलावा, वॉच में सिंगल चार्ज में 10 दिन चलने वाली बैटरी मिलती है।

Other specs

वॉच में कैमरा कंट्रोल और कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन जैसे फीचर मिलते हैं।

Price

गिजमोर की नई स्मार्टवॉच की कीमत 1,499 रुपये है।

Availability

इस स्मार्टवॉच को ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। यह वॉच ब्लैक, ग्रीन, पिंक और ग्रे कलर में उपलब्ध है।

GizFit Flash

गिजमोर ने अप्रैल में गिजफिट फ्लैश स्मार्टवॉच को लॉन्च किया था। इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग से लेकर दमदार बैटरी तक दी गई है।

Thanks For Reading!

YouTube चैनल बनाते समय जरूर ध्यान रखें ये खास बातें

अगली वेब स्टोरी देखें.