Garmin Descent Mk3 स्कूबा डाइविंग वाली स्मार्टवॉच लॉन्च, जानें फीचर्स
November 15, 2023
Harshit Harsh
Garmin ने Descent Mk3 सीरीज स्मार्टवॉच लॉन्च की है।
यह स्मार्टवॉच सीरीज खास तौर पर डाइवर्स के लिए उतारा है।
इसे दो साइज 43mm और 51mm में लॉन्च किया गया है।
यह स्मार्टवॉच सीरीज पानी के 200 मीटर अंदर तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
इस सीरीज में 1.2 और 1.4 इंच का डायल मिलता है।
इसमें 10 दिनों का बैटरी बैकअप मिलता है।
इसमें Descent T2 ट्रासीवर मिलता है। साथ ही, इसमें टॉर्च भी मिलेगा।
इस स्मार्टवॉच सीरीज की शुरुआती कीमत 1,199.99 डॉलर यानी लगभग 22,000 रुपये है।
Thanks For Reading!
यूनिक डिजाइन वाले धांसू ईयरबड्स, 50 घंटे चलेगी बैटरी
अगली वेब स्टोरी देखें.