सबसे पहले Flipkart से पर्सनल केयर, ब्यूटी या फिर चॉकलेट्स आदि का ऑर्डर प्लेस करें।
ऑर्डर प्लेस करने के बाद आपको एक वाउचर प्राप्त होगा।
इसके बाद आपको http://www.flipkartmovies.rewardzpromo.com/ वेबसाइट पर जाना होगा।
इस वेबसाइट पर वाउचर नंबर के साथ, अपना नाम, फोन नंबर, ईमेल आईडी आदि डालकर सबमिट कर दें।
24 घंटे के अंदर आपको एक OTP एसएमएस या फिर ईमेल के जरिए प्राप्त होग।
इसके ओटीपी का इस्तेमाल करके आप मूवी शो सिलेक्ट कर सकते है, जिसमें आपको थिएटर, टाइम व डेट आदि सिलेक्ट करना होगा।
ध्यान रखे शो की टाइमिंग 48 घंटे के अंदर की ही होनी चाहिए। 48 घंटे के बाद आप वाउचर इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।