गेम के इंडियन सर्वर पर आज के रिवॉर्ड लाइव हो गए हैं। प्लेयर्स इन्हें पा सकते हैं। इसके लिए उन्हें डायमंड खर्च नहीं करने होंगे।
आज गेमर्स को रिवॉर्ड के तौर पर K कैरेक्टर और Woodpecker Merciless Necromancer मिल रहे हैं। इन्हें पाने के बाद वे 24 घंटे तक इनका यूज कर पाएंगे।
आइटम पाने के लिए फ्री फायर मैक्स ओपन करके बस साइन इन करना होगा। इसके बाद इनके लिए क्लेम कर पाएंगे।
क्लेम करने के लिए गेम ओपन करें। इसके बाद राइट साइड में आ रहे कैलेंडर आइकन पर क्लिक कर दें।
अब Chroma Futura इवेंट में जाएं। फिर Daily Trials इवेंट पर क्लिक कर दें।
ऐसा करते ही आपके सामने दोनों रिवॉर्ड आज जाएंगे। उन्हें पाने के लिए उनके सामने आ रही क्लेम बटन पर क्लिक कर दें।
ध्यान रखें कि ये आइटम सिर्फ एक दिन के लिए आते हैं, इस कारण इन्हें समय रहते पाना होगा।