Free Fire MAX में आज मिल रहे ये फ्री आइटम, ऐसे पाएं

March 02, 2023

Mona Dixit

लाइव हुए रिवॉर्ड

गेम के इंडियन सर्वर पर आज के रिवॉर्ड लाइव हो गए हैं। प्लेयर्स इन्हें पा सकते हैं। इसके लिए उन्हें डायमंड खर्च नहीं करने होंगे।

मिल रहे ये आइटम

आज गेमर्स को रिवॉर्ड के तौर पर K कैरेक्टर और Woodpecker Merciless Necromancer मिल रहे हैं। इन्हें पाने के बाद वे 24 घंटे तक इनका यूज कर पाएंगे।

बस करना होगा यह काम

आइटम पाने के लिए फ्री फायर मैक्स ओपन करके बस साइन इन करना होगा। इसके बाद इनके लिए क्लेम कर पाएंगे।

कैसे पाएं?

क्लेम करने के लिए गेम ओपन करें। इसके बाद राइट साइड में आ रहे कैलेंडर आइकन पर क्लिक कर दें।

दूसरा स्टेप

अब Chroma Futura इवेंट में जाएं। फिर Daily Trials इवेंट पर क्लिक कर दें।

तीसरा स्टेप

ऐसा करते ही आपके सामने दोनों रिवॉर्ड आज जाएंगे। उन्हें पाने के लिए उनके सामने आ रही क्लेम बटन पर क्लिक कर दें।

जानकारी

ध्यान रखें कि ये आइटम सिर्फ एक दिन के लिए आते हैं, इस कारण इन्हें समय रहते पाना होगा।

Thanks For Reading!

Vivo ने भारत में लॉन्च किया TWS Air, मिलेगा 25 घंटे का बैटरी बैकअप

अगली वेब स्टोरी देखें.