दमदार फीचर के साथ आई Fire-Boltt की नई स्मार्टवॉच, जानें कीमत

June 19, 2023

Ajay Verma

Display

फायर बोल्ट की नई स्मार्टवॉच में 1.39 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 240x240 पिक्सल है।

Calling

Fire-Boltt Ultimate स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा दी गई है।

Health

इस स्मार्टवॉच हार्ट-रेट और SpO2 सेंसर दिया गया है, जो ब्लड में ऑक्सीजन मॉनिटर करता है। इसके अलावा, वॉच में फीमेल ट्रेकिंग के साथ-साथ स्लीप व स्टेप ट्रैकर मिलता है।

Sports Mode

फायर-बोल्ट की नई स्मार्टवॉच 123 स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है।

Smart Feature

यूजर्स की सुविधा के लिए स्मार्टवॉच में वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही, वॉच में इन-बिल्ट गेम मिलते हैं।

Other Specifications

नई स्मार्टवॉच में वेदर अपडेट, कैमरा-म्यूजिक कंट्रोल से लेकर कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन तक की सुविधा दी गई है।

Battery

इस स्मार्टवॉच में 270mAh की बैटरी मौजूद है, जो सिंगल चार्ज में पूरे 7 दिन तक चलती है।

Price

फायर बोल्ट अल्टीमेट की कीमत 1,999 रुपये है, जबकि इसके लेदर स्ट्रेप के साथ 1,799 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Availability

फायर बोल्ट अल्टीमेट स्मार्टवॉच बिक्री के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Fire-Boltt Dagger

फायर बोल्ट ने हाल ही में Fire-Boltt Dagger स्मार्टवॉच को लॉन्च किया था। इसकी कीमत 3,499 रुपये है। इसमें एमोलेड डिस्प्ले, पावरफुल बैटरी और कॉलिंग जैसे लेटेस्ट फीचर मिलते हैं।

Thanks For Reading!

Twitter पर फेवरेट ट्वीट कैसे करें हाइलाइट? ये है तरीका

अगली वेब स्टोरी देखें.