फायर-बोल्ट की नई स्मार्टवॉच में 1.6 इंच का डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 400×400 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है।
फायर-बोल्ट स्मार्टवॉच में माइक और स्पीकर दिया गया है, जिसके जरिए यूजर वॉच पर ही कॉलिंग कर सकेंगे।
नई स्मार्टवॉच में हार्ट-रेट और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर करने की सुविधा दी गई है। इसके अलावा, वॉच के माध्यम से स्लीप को भी ट्रैक किया जा सकता है।
स्मार्टवॉच में 100 से अधिक वॉच दिए गए गए हैं। इसके अलावा, स्मार्टवॉच में कई स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं।
फायर-बोल्ट की नई स्मार्टवॉच में 600mAh की बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज में पूरे 25 दिन तक काम करती है।
Fire-Boltt Sphere स्मार्टवॉच की कीमत 3,499 रुपये है। यह वॉच ब्लैक और ग्रीन फॉरेस्ट कलर में मिल रही है।
फायर-बोल्ट की लेटेस्ट स्मार्टवॉच बिक्री के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।