ब्लूटूथ कॉलिंग वाली सस्ती स्टाइलिश Fire Boltt Rock वॉच लॉन्च, जानें फीचर्स

April 10, 2023

Manisha

Fire Boltt Rock

Fire Boltt Rock कंपनी की लेटेस्ट बजट-फ्रेंडली स्मार्टवॉच है, जो कि Collide स्मार्टवॉच के बाद लॉन्च की गई है।

डिस्प्ले

इस स्मार्टवॉच में यूजर्स को 1.3 इंच का AMOLED ऑलवेज ऑन डिस्प्ले पैनल मिलता है।

ब्लूटूथ कॉलिंग

Fire Boltt Rock में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।

बैटरी

260mAh की बैटरी मिलती है, जो कि सिंगल चार्ज पर 7 दिन तक की यूसेज देती है। वहीं, स्टैंडबाय पर 15 दिन तक चलती है।

स्पोर्ट्स मोड

फिटनेस लवर्स के लिए वॉच में 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड आते है। साथ ही में इसमें 100 से ज्यादा वॉच फेस का सपोर्ट मिलता है।

हेल्थ फीचर्स

इस वॉच में कई हेल्थ सेंसर्स जैसे SpO2 ब्लड ऑक्सिजन ट्रैकिंग, हार्ट रेट मैपिंग व स्लिप मॉनिटरिंग फीचर्स मिलते हैं।

कीमत

Fire Boltt Rock की कीमत महज 2,799 रुपये है, जिसे आप Flipkart के जरिए खरीद सकते हैं।

Thanks For Reading!

Xiaomi लाया स्मार्ट ऑडियो ग्लास, मिलेगा 22 घंटे का बैटरी बैकअप

अगली वेब स्टोरी देखें.