Fire-Boltt Quantum शानदार डिजाइन के साथ लॉन्च, कीमत 3 हजार से कम

February 14, 2023

Ajay Verma

Display

Fire-Boltt Quantum स्मार्टवॉच में 1.28 का एचडी डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 240*240 पिक्सल है।

Calling

यूजर्स की सुविधा के लिए फायर-बोल्ट की नई स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग दी गई है। इसके अलावा, वॉच में 128MB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

Modes

Quantum स्मार्टवॉच में मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। साथ ही, वॉच में हार्ट-रेट, ब्लड ऑक्सीजन के साथ स्लीप मॉनिटर करने की सुविधा मिलती है।

Other Features

स्मार्टवॉच में कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन, अलार्म, टाइमर, म्यूजिक कंट्रोल और स्टॉपवॉच मिलती है। वहीं, इस वॉच को ईयरबड्स से भी कनेक्ट किया जा सकता है।

Battery

Fire-Boltt Quantum में 350mAh की बैटरी है, जो ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ 2 दिन और आम यूसेज में 7 दिन तक चलती है।

Price

फायर-बोल्ट की नई स्मार्टवॉच की कीमत 2,999 रुपये है। यह वॉच ग्राहकों के लिए ब्लैक, ब्लैक एंड रेड और ग्रीन एंड ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Availability

नई स्मार्टवॉच को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon India से खरीदा जा सकता है।

Thanks For Reading!

सैमसंग से शाओमी तक, 15 हजार से कम वाले बेस्ट 5G फोन

अगली वेब स्टोरी देखें.