Fire-Boltt Phoenix Ultra लॉन्च, जानें बैटरी बैकअप और फीचर्स

May 01, 2023

Rohit Kumar

डिस्प्ले और डिजाइन

इस स्मार्टवॉच में 1.39 इंच का सर्कुलर डिस्प्ले दिया है। साथ ही इसमें विविद कलर और 240 x 240 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलेगा।

लुक

इस स्मार्टवॉच में यूजर को ज्यादा फॉर्मल और स्टाइलिश लुक मिलता है। फिजिकली एक्टिव यूजर्स के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है।

बिल्ड क्वालिटी

इसमें प्रीमियम डिजाइन और स्टील बिल्ड का इस्तेमाल किया है। साथ ही इसकी ड्यूरेबिलिटी के लिए shock proof मैटेरियल का इस्तेमाल किया है।

बैटरी बैकअप

Fire-Boltt Phoenix Ultra में यूजर्स को सिंगल चार्ज पर अधिकतम 7 दिन का बैटरी बैकअप मिलेगा। इसके अलावा 30 दिन का स्टैंडबाय बैकअप मिलेगा।

हेल्थ सेंट्रिक सेंसर

इसमें कई हेल्थ सेंट्रिक फीचर्स मिलेंगे, जिसमें हार्ट रेट ट्रैकर, SpO2 blood oxygen मॉनिटर और स्लीप साइकलिंग मॉनिटर आदि शामिल हैं।

120 से अधिक मोड

Fire-Boltt Phoenix Ultra स्मार्टवॉच में 120 से अधिक स्पोर्ट्स और वर्कआउट मोड मिलेंगे।

कीमत और कलर

इसकी कीमत 1999 रुपये है। इस स्मार्टवॉच को कई नए कलर वेरिएंट में पेश किया है, जो Blue, Gold, Dark Grey, Rainbow और Silver कलर हैं।

Thanks For Reading!

प्रियंका की Citadel ही नहीं, Amazon Prime पर देखें बी-टाउन सेलेब्स की ये शानदार फिल्में और शो

अगली वेब स्टोरी देखें.