Fire-Boltt लाया नई स्मार्टवॉच, मिलेंगे इन-बिल्ट गेम
September 05, 2023
Ajay Verma
Fire-Boltt ने Phoenix AMOLED Ultra Ace को भारत में पेश किया है। इस वॉच का डिजाइन शानदार है।
फायर-बोल्ट की नई स्मार्टवॉच के फीचर और कीमत जानने के लिए आगे बढ़ें।
Phoenix AMOLED Ultra Ace स्मार्टवॉच 1.43 इंच के डिस्प्ले के साथ आती है।
फायर-बोल्ट की स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग दी गई है। इसमें कॉल हिस्ट्री चेक करने की सुविधा मिलती है।
यह स्मार्टवॉच 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड से लैस है।
Phoenix AMOLED Ultra Ace में वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है।
फायर-बोल्ट की नई वॉच स्लीप, हार्ट-रेट और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर करती है।
Phoenix AMOLED Ultra Ace में इन-बिल्ट गेम के साथ-साथ कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।
Fire-Boltt Phoenix AMOLED Ultra Ace की कीमत 2,499 रुपये है।
इस वॉच को आप अमेजन इंडिया और ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
Thanks For Reading!
BoAt लाया कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच, जानें कीमत
अगली वेब स्टोरी देखें.