Fire-Boltt की सस्ती स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, 123 स्पोर्ट्स मोड और कॉलिंग फीचर से है लैस

March 22, 2023

Ajay Verma

Display

फायर-बोल्ट की नई स्मार्टवॉच में 1.39 इंच का फुल टच HD डिस्प्ले है। इसके रेजलूशन 240×240 पिक्सल है। इसको IP67 की रेटिंग मिली है।

Sports Mode

Fire-Boltt Legend स्मार्टवॉच में 123 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं, जिनमें रनिंग, साइकलिंग और स्विमिंग जैसी एक्टिविटी शामिल हैं।

Calling

नई स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर है। इसमें डायल पैड, कॉल हिस्ट्री और कॉन्टैक्ट सिंक करने की सुविधा मिलती है।

Health Features

कंपनी ने इस स्मार्टवॉच में हार्ट-रेट और SpO2 सेंसर दिया है। इसके अलावा, वॉच के जरिए स्लीप व स्टेप को ट्रैक किया जा सकता है।

Battery

स्मार्टवॉच पावरफुल बैटरी से लैस है, जो फुल चार्ज में पूरे 7 दिन तक काम करती है। इसके अलावा, वॉच में इन-बिल्ट गेम मिलते हैं।

Other Features

Fire-Boltt Legend में म्यूजिक, कैमरा कंट्रोल, वेदर अपडेट, Sedentary रिमाइंडर, कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन, अलार्म और स्टॉप वॉच जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Price

नई स्मार्टवॉच की कीमत 2,499 रुपये है। यह वॉच Gold Pink, Champagne Gold, Light Gold Red, Black और Silver Grey कलर में अवेलेबल है।

Thanks For Reading!

Zerodha अकाउंट में कैसे एड करें नॉमिनी? जानें तरीका स्टेप-बाय-स्टेप

अगली वेब स्टोरी देखें.