Fire-Boltt Emerald में 1.09 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 240 x 240 पिक्सल है।
इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर मिलता है, जिसके जरिए स्मार्टफोन पर आने वाले कॉल्स को वॉच पर रिसीव और डिसकनेक्ट किया जा सकता है।
इसमें इन-बिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर्स दिए गए हैं, जो कॉलिंग के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। यही नहीं, नोटिफिकेशन आने पर यह बीप भी करेगी।
महिलाओं के लिए डिजाइन किए गए इस स्मार्टवॉच में कई हेल्थ सेंसर्स भी दिए गए हैं। इसमें हार्ट-रेट मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग और पीरियड ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।
यह स्मार्टवॉच मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है, जिनमें रनिंग, वॉकिंग, स्वीमिंग आदि शामिल हैं।
इस वॉच में कई कस्टमाइजेबल वॉच फेस मिलेंगे, जिन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से लगा सकते हैं।
कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टवॉच की बैटरी सिंगल चार्ज में 5 दिनों का बैकअप देती है। इसके अलावा इसमें वायरलेस चार्जिंग फीचर मिलता है।
इसमें यूजर्स अपने स्मार्टफोन पर आने वाले कॉल और मैसेज के नोटिफिकेशन को प्राप्त कर सकते हैं। इन्हें मिरर करने का ऑप्शन मिलेगा।
यह वॉच IP68 वाटर रेसिस्टेंस है और इसमें रिमोट कैमरा कंट्रोल, वेदर और अलार्म का सपोर्ट मिलता है।
Fire-Boltt की कीमत 5,999 रुपये है और इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।