Fire-Boltt Cyclone स्मार्टवॉच में 1.6 TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 400 x 400 पिक्सल है।
Fire-Boltt Cyclone स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का ऑप्शन मिलता है।
कॉलिंग के लिए वॉच में इनबिल्ट माइक व स्पीकर दिया गया है।
Fire-Boltt Cyclone स्मार्टवॉच 85 स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है।
यह वॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है, जो कि इसे डस्ट और वॉटर रसिस्टेंट बनाता है।
हेल्थ फीचर्स की बात करें, तो इसमें Sleep, SpO2 और Heart rate ट्रेकिंग व Women जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Fire-Boltt Cyclone स्मार्टवॉच में 390mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ सिंगल चार्ज पर 8 दिन तक की यूसेज मिलती है।
वॉच की कीमत महज 2,499 रुपये है, जिसे आप Flipkart व कंपनी की साइट से खरीद सकते हैं।
Fire-Boltt Cyclone स्मार्टवॉच की सेल 24 जुलाई से शुरू होगी।
कंपनी ने वॉच में चार कलर ऑप्शन ग्रे, ऑरेंज, यैलो व ब्लैक पेश किया है।