ताली बजाते ही मिल जाएगा गुम हुआ फोन, जानें कैसे

February 22, 2023

Manisha

Clap to Find ऐप

सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Clap to Find ऐप डाउनलोड करनी होगी।

प्ले स्टोर से करें डाउनलोड

इसे आसानी से Google Play store से डाउनलोड किया जा सकता है।

ताली बजाते ही रिंग करेगा फोन

यह ऐप ऑटोमेटिकली गुम हुए फोन को ट्रैक करता है और जैसे ही आप ताली बजाएंगे गुम हुए फोन में अपने-आप रिंग बजने लगेगी।

फ्लैश लाइट भी होगी ऑन

ताली बजाते ही न केवल फोन रिंग करता है बल्कि इसमें से फ्लैश लाइट भी ओपन हो जाती है, जो आपको अंधेरे में फोन ढूंढने में मदद करता है।

बजाएं तीन ताली

फोन ढूंढने के लिए आपको तीन बार ताली बजानी होगी।

नजीदीकी जगह पर काम करेगा ये तरीका

ध्यान रहे यह ऐप फोन के आस-पास गुम होने पर ही काम करता है। अगर आपको फोन चोरी हो गया है या फिर कहीं दूर आप इसे भूलकर आ गए हैं तो यह ऐप आपकी मदद नहीं कर पाएगा।

घर में गुम होने पर आएगा काम

यह ऐप खासतौर पर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है, जो अक्सर फोन अपने घर में कहीं रखकर भूल जाते हैं।

Thanks For Reading!

6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Infinix Smart 7, देखें फर्स्ट लुक

अगली वेब स्टोरी देखें.