FastTrack की नई स्मार्टवॉच लॉन्च, सिंगल चार्ज में 7 दिन चलेगी

April 25, 2023

Rohit Kumar

Fastrack Revoltt FS1 Pro

Fastrack Revoltt FS1 Pro में कई लोकप्रिय फीचर्स और ट्रेंडी डिजाइन का इस्तेमाल किया है।

स्पेसिफिकेशन

Fastrack Revoltt FS1 Pro में 1.96 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले दिया है। इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का फीचर मिलेगा। इसमें 410×502 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलेगा।

कलर वेरिएंट

Fastrack की यह लेटेस्ट स्मार्टवॉच चार कलर वेरिएंट में आती है, जो ब्लैक, ब्लू और टील कलर में आती हैं।

एडवांस चिपसेट

इस स्मार्टवॉच में एडवांस चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो स्मूद कनेक्टिविटी का ऑप्शन देती है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग मिलती है।

200 से अधिक वॉच फेस

Fastrack की इस लेटेस्ट स्मार्टवॉच मे 200 से अधिक वॉच फेस और 110 स्पोर्टस मोड मिलेंगे। इसमें कस्टमाइज ऑप्शन भी मिलेंगे।

एडवांस हेल्थ मॉनिटर फीचर भी

Fastrack की इस स्मार्टवॉच में कई एडवांस हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें स्ट्रेस मॉनिटर, ऑटो स्लीप ट्रैकिंग और 24*7 हार्ट ट्रैकिंग फीचर्स मिलेंगे। इसमें स्मार्ट नोटिफिकेशन भी है।

7 दिन का बैकअप

इस स्मार्टवॉच में 7 दिन का बैटरी बैकअप मिलेगा। इसमें NitroFast चार्जिंग मिलेगा। यह सिर्फ 10 मिनट के चार्ज में फुल डे का बैटरी बैकअप देता है। इसकी कीमत 3995 रुपये है।

Thanks For Reading!

सिर्फ Rs 849 में लॉन्च हुए दमदार ब्लूटूथ ईयरबड्स, जानें फीचर्स

अगली वेब स्टोरी देखें.