Twitter के मालिक बनते ही Elon Musk ने की ये बड़ी घोषणाएं

November 02, 2022

Harshit Harsh | Rohit Kumar

पराग अग्रवाल को किया बाहर

Twitter खरीदने के बाद एलन मस्क ने सबसे पहले Twitter CEO पराग अग्रवाल समेत कुछ बड़े अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया। ट्विटर डील के दौरान पराग अग्रवाल और एलन मस्क के बीच कई बार सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर बहस हुआ था।

Twitter Board किया खत्म

एलन मस्क ने ट्विटर के बड़े अधिकारियों को कंपनी से बाहर निकालने के साथ-साथ बोर्ड ऑफ डायरेक्टर को भी हटा दिया। फिलहाल एलन मस्क ट्विटर बोर्ड के एक मात्र सदस्य हैं।

Twitter Blue Tick होगा चार्जेबल

Elon Musk ने Twitter Blue Tick के लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज की घोषणा की है। अब ट्विटर ब्लू टिक यूजर्स को हर महीने 8 डॉलर देना होगा। हालांकि, यह चार्ज देश के हिसाब से तय किए जाएंगे।

Twitter Edit बटन होगा फ्री!

एलन मस्क ट्विटर का एडिट बटन फीचर सबसे लिए फ्री कर सकते हैं। फिलहाल ट्विटर एडिट बटन को केवल Twitter Blue सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स के लिए चुनिंदा देशों में उपलब्ध है।

Twitter की चिड़ियां हुई आजाद

एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद अपने ट्वीट में कहा कि ट्विटर की चिड़ियां आजाद हो गई है। मस्क पहले ही फ्री स्पीच के समर्थक रहे हैं। ऐसे में ट्विटर पर लगने वाली पाबंदी पहले के मुकाबले कम हो सकते हैं। हालांकि, ये देश और रीजन के आधार पर तय होंगे।

Twitter पर लंबे वीडियो होंगे पोस्ट

ट्विटर यूजर्स जल्द ही लंबे वीडियो और पोस्ट कर सकेंगे। एक यूजर द्वारा ट्विटर पर लंबे वीडियो पोस्ट करने के जबाब में मस्क ने “100 Percent” यानी “100 प्रतिशत” में उत्तर दिया है। हालांकि, यह फीचर Blue सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स के लिए होगा।

बढ़ेगी कैरेक्टर्स की लिमिट

ट्विटर में होने वाले कई बदलाव में कैरेक्टर्स की लिमिट भी शामिल है। एक यूजर द्वारा ट्वीट के कैरेक्टर्स लिमिट को 280 से ज्यादा करने के सवाल पर मस्क ने “Absolutely” कहा है, जिसका मतलब है “बिलकुल”।

Thanks For Reading!

ये है 1 करोड़ रुपये का Apple IPhone 14 Pro

अगली वेब स्टोरी देखें.