1299 रुपये में ब्लूटूथ कॉलिंग वाली सस्ती स्मार्टवॉच लॉन्च

December 19, 2023

Harshit Harsh

Elista ने तीन स्मार्टवॉच भारतीय बाजार में लॉन्च किए हैं।

SmartRist E1, SmartRist E2 और SmartRist E4 को बजट प्राइस में पेश किया गया है।

तीनों ही वॉच लगभग एक जैसे फीचर्स के साथ आते हैं।

E1 और E2 का डिजाइन एक जैसा है, वहीं, E4 के डिजाइन में थोड़ा अंतर है।

देखने में ये वॉच Apple Watch की तरह लगते हैं।

इनमें मैटल केसिंग, ऑल्वेज-ऑन डिस्प्ले और ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इसके अलावा ये वॉच कई हेल्थ फीचर्स और स्पोर्ट्स मोड के साथ आते हैं।

E1 और E2 की कीमत 1,799 रुपये है। वहीं, E4 1,299 रुपये में आता है।

Thanks For Reading!

BT कॉलिंग वाली रग्ड वॉच हुई लॉन्च, बजट में है दाम

अगली वेब स्टोरी देखें.