5,000mAh, 6000mAh या फिर 7,000mAh फोन के बाद अब मार्केट में एक जबरदस्त बैटरी वाला फोन आ रहा है।
इस फोन के साथ यूजर्स की फोन को रोज-रोज चार्ज करने वाली टेंशन खत्म हो जाएगी।
यह Doogee का अपकमिंग रग्ड स्मार्टफोन होगा, जिसका नाम Doogee V Max होगा।
लीक की मानें, तो Doogee V Max फोन में 22,000mAh की धाकड़ बैटरी मिलेगी।
इस बैटरी के साथ आप फोन को 6 से 10 दिन तक बिना चार्ज किए नॉर्मल इस्तेमाल कर सकेंगे। वहीं, स्टैंडबाय पर यह 64 दिन इस्तेमाल किया जा सकेगा।
इसके अलावा, Doogee के इस रग्ड फोन में कंपनी 108MP का कैमरा भी दे सकती है। सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलेगा।
साथ ही फोन MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसके साथ 12GB RAM और 19GB तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलेगा।