आ रहा है असली बाहुबली फोन- 22000mAh बैटरी संग मिलेगा 108MP कैमरा

January 10, 2023

Manisha

धाकड़ बैटरी

5,000mAh, 6000mAh या फिर 7,000mAh फोन के बाद अब मार्केट में एक जबरदस्त बैटरी वाला फोन आ रहा है।

बार-बार चार्ज नहीं करना पड़ेगा फोन

इस फोन के साथ यूजर्स की फोन को रोज-रोज चार्ज करने वाली टेंशन खत्म हो जाएगी।

Doogee V Max

यह Doogee का अपकमिंग रग्ड स्मार्टफोन होगा, जिसका नाम Doogee V Max होगा।

22,000mAh बैटरी

लीक की मानें, तो Doogee V Max फोन में 22,000mAh की धाकड़ बैटरी मिलेगी।

64 दिन तक चलेगी बैटरी

इस बैटरी के साथ आप फोन को 6 से 10 दिन तक बिना चार्ज किए नॉर्मल इस्तेमाल कर सकेंगे। वहीं, स्टैंडबाय पर यह 64 दिन इस्तेमाल किया जा सकेगा।

108MP कैमरा

इसके अलावा, Doogee के इस रग्ड फोन में कंपनी 108MP का कैमरा भी दे सकती है। सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलेगा।

प्रोसेसर

साथ ही फोन MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसके साथ 12GB RAM और 19GB तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलेगा।

Thanks For Reading!

OnePlus का बड़ा ऐलान, अब इन स्मार्टफोन को नहीं मिलेगा सपोर्ट

अगली वेब स्टोरी देखें.