DIZO Watch D2 हुई भारत में लॉन्च, मिलेगा 1.91 इंच का बड़ा डिस्प्ले

February 04, 2023

Harshit Harsh

DIZO watch D2 का डिस्प्ले

Realme Techlife के इस स्मार्ट वॉच में 1.91 इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है। इस स्मार्टवॉच में 150 से ज्यादा कस्टमाइज्ड वॉच फेस मिलता है और यह 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।

Dizo Watch D2 की डिजाइन

DIZO Watch D2 में हाइब्रिड एल्युमीनियम फ्रेम और स्किन फ्रेंडली सॉफ्ट सिलिकॉन स्ट्रैप मिलेगा। इस वॉच में 260mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि 7 दिनों तक इसकी बैटरी चलती है।

Dizo Watch D2 का कंट्रोल बटन

वॉच के राइट साइट में बटन दिया गया है, जिससे आप वॉच के फीचर्स को कंट्रोल कर सकेंगे। इसमें कई कनविनिएंट फीचर्स मिलते हैं, जिनमें बिल्ट-इन मिनी गेम्स, कैमरा, म्यूजिक कंट्रोल, स्मार्ट नोटिफिकेशन्स आदि शामिल हैं।

Dizo Watch D2 के हेल्थ फीचर्स

DIZO watch D2 में कई हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर, स्लीप ट्रैकर, मेन्सट्रूअल पीरियम मॉनिटर आदि शामिल हैं।

Dizo Watch D2 ब्लूटूथ कॉलिंग

DIZO Watch D2 में ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर दिया गया है, जिसके जरिए कॉल पिक और रिजेक्ट किया जा सकता है। साथ ही, इसमें साइलेंट मोड और नॉइज कैंसिलेशन भी मिलेगा।

Dizo Watch D2 स्पोर्ट्स मोड

इस स्मार्टवॉच में हाइड्रेशन और सेडेंट्री रिमाइंडर्स मिलता है। इसमें 120 से ज्यादा इंडोर और आउटडोर स्पोर्ट्स मोड्स मिलता है। इस डिवाइस में फाइंड माई फोन, वेदर अपडेट्स जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

Dizo Watch D2 की कीमत

DIZO Watch D2 की कीमत 1,799 रुपये है। इसे कंपनी की ऑफिशियल स्टोर के साथ-साथ Flipkart के जरिए भी खरीद सकेंगे। इस वॉच की पहली सेल 10 फरवरी को आयोजित की जाएगी।

Thanks For Reading!

100W फास्ट चार्जिंग के साथ आ रहा OnePlus का तगड़ा फोन!

अगली वेब स्टोरी देखें.