तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार नानी की फिल्म 'दसारा' (Dasara) 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी।
थिएटर रिलीज के दौरान फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई थी।
थिएटर रिलीज के कुछ समय बाद ही दसारा फिल्म को OTT पर स्ट्रीम कर दिया गया था।
दसारा फिल्म 27 अप्रैल को Netflix पर स्ट्रीम की गई थी।
हालांकि, उस वक्त दसारा फिल्म की Netflix रिलीज दक्षिण भारतीय भाषाओं में की गई थी।
अब फाइनली यह फिल्म जल्द ही हिंदी भाषा में ओटीटी पर दस्तक देने वाली है।
दसारा फिल्म हिंदी भाषा में Netflix पर ही स्ट्रीम होगी।
दसारा फिल्म Netflix पर हिंदी भाषा में 25 मई गुरुवार को स्ट्रीम होगी।
दसारा फिल्म को श्रीकांत ओडेला ने डायरेक्ट किया है।
Netflix पर दसारा के अलावा आपको कई साउथ की सुपरहिट फिल्में हिंदी में देखने को मिलेंगी।