Netflix पर हिंदी में रिलीज होगी Dasara फिल्म, डेट हुई अनाउंस

May 18, 2023

Manisha

Dasara फिल्म रिलीज

तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार नानी की फिल्म 'दसारा' (Dasara) 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी।

फैन्स का रिस्पॉन्स

थिएटर रिलीज के दौरान फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई थी।

ओटीटी रिलीज

थिएटर रिलीज के कुछ समय बाद ही दसारा फिल्म को OTT पर स्ट्रीम कर दिया गया था।

Netflix

दसारा फिल्म 27 अप्रैल को Netflix पर स्ट्रीम की गई थी।

दक्षिण भारतीय भाषा

हालांकि, उस वक्त दसारा फिल्म की Netflix रिलीज दक्षिण भारतीय भाषाओं में की गई थी।

हिंदी स्ट्रीमिंग

अब फाइनली यह फिल्म जल्द ही हिंदी भाषा में ओटीटी पर दस्तक देने वाली है।

Netflix हिंदी स्ट्रीमिंग

दसारा फिल्म हिंदी भाषा में Netflix पर ही स्ट्रीम होगी।

स्ट्रीमिंग डेट

दसारा फिल्म Netflix पर हिंदी भाषा में 25 मई गुरुवार को स्ट्रीम होगी।

डायरेक्टर

दसारा फिल्म को श्रीकांत ओडेला ने डायरेक्ट किया है।

साउथ की फिल्में

Netflix पर दसारा के अलावा आपको कई साउथ की सुपरहिट फिल्में हिंदी में देखने को मिलेंगी।

Thanks For Reading!

Jio में नंबर पोर्ट कराना है बहुत आसान, चुटकियों में होगा काम

अगली वेब स्टोरी देखें.