कंपनी का कहना है कि स्मार्टवॉच को फिटनेस पसंद करने वाले लोगों की जरूरतों को पूरा करने और एडवांस टेक्नोलॉजी की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए बनाया गया है।
Cult.sport Beats में 1.85 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है। Cult.sport Burn में 1.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है।
दोनों एडिशन में 250mAh की बैटरी दी गई है। Beats में 115 सपोर्ट मोड और 80 फेस हैं। वहीं, Burn में 60 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और 180 वॉच फेस मिल रहे हैं।
Cultsport Beats और Burns स्मार्टवॉच में मेंस्ट्रुअल पीरियड, हार्ट बीट और स्लीप आदि को ट्रैक कर सकते हैं। ये स्मार्टफोन से आसानी से कनेक्ट हो जाती हैं।
Burn एडिशन के स्मार्टवॉच की कीमत 3,299 रुपये है।
स्मार्टवॉच को दो एडिशन Beats और Burn में लाया गया है। Beats एडिशन वाले स्मार्टवॉच की कीमत 2,199 रुपये है।
दोनों स्मार्टवॉच की बिक्री Flipkart और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से होगी। इन्हें तीन कलर ऑप्शनBlack, Dark Blue और Rose Gold में लाया गया है।