आ गई Nothing की पहली स्मार्टवॉच, तगड़े हैं फीचर्स

September 26, 2023

Manisha

CMF Watch Pro में 1.96 इंच का AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है।

इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर AI नॉइस कैंसिलेशन फीचर के साथ मिलता है।

इसके अलावा, इसमें बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन मिलता है।

सीएमएफ वॉच 110 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं।

इसके अलावा, इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सिजन सैचुरेशन मॉनिटर जैसे फीचर्स शामिल हैं।

पानी से बचाव के लिए इसमें IP68 रेटिंग दी गई है।

इस वॉच में 5 सैटेलाइट Positioning System दिया गया है।

वॉच की बैटरी 340mAh की है, जो कि 13 दिन तक की यूसेज देता है।

यह वॉच आपको हाइड्रेशन रिमाइंडर भी देती है।

CMF Watch Pro की कीमत 4,499 रुपये है।

Thanks For Reading!

शाओमी लाई धांसू स्मार्टवॉच, हाथ दिखाकर कर सकेंगे पेमेंट

अगली वेब स्टोरी देखें.