ChatGPT ने दिया JEE Advanced एग्जाम, जानें पास हुआ या फेल

April 13, 2023

Harshit Harsh

क्या है ChatGPT?

ChatGPT यानी Chat Generative Pre-trained Tranformer एडवांस AI टूल से आप इंसानों की तरह बात कर सकते हैं। यह टूल आपके द्वारा पूछे गए सवाल का सेकेंड्स में उत्तर दे सकता है।

लॉन्च के बाद से लोकप्रिय

पिछले साल नवंबर 2022 में लॉन्च होने के बाद से ही यह AI टूल काफी लोकप्रिय हो गया है, जिसकी वजह से कई टेक कंपनियों की नींद उड़ गई है।

ChatGPT ने बचाई कुत्ते की जान

पिछले दिनों इस एडवांस टूल ने एक कुत्ते की भी जान बचाई थी। साथ ही, मेडिकल इंडस्ट्री में भी इस टूल का इस्तेमाल करने की बात कही जा रही है।

टेक कंपनियों की उड़ी नींद

Google, Samsung, Baidu जैसी कंपनियां जल्द ही OpenAI की तरह ही एडवांस AI टूल डेवलप कर रहा है।

JEE Advanced एग्जाम में हुआ फेल

ChatGPT ने भारत के सबसे कठिन माने जाने वाले JEE Advanced 2023 का एग्जाम दिया है। इस प्रतियोगिता परीक्षा यह टूल केवल 11 सवालों का ही सही जबाब दे सका।

मिले निगेटिव अंक

JEE Advanced 2023 में इस टूल को निगेटिव मार्क्स मिले हैं। इससे पहले भी ChatGPT को NEET एग्जाम में केवल 45 प्रतिशत अंक मिले थे।

UPSC एग्जाम में भी हुआ फेस

यही नहीं, ChatGPT भारत के सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षा UPSC सिविस सर्विसेज भी अटेम्प्ट कर चुका है। इस परीक्षा में भी यह AI टूल पास नहीं हो सका।

Thanks For Reading!

64MP कैमरा के साथ आते हैं ये तगड़े स्मार्टफोन, कीमत 16000 से कम

अगली वेब स्टोरी देखें.