@peakcooper नाम के शख्स ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसका टाइटल उन्होंने दिया है कि 'ChatGPT ने मेरे कुत्ते की जान बचाई'।
इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपनी पूरी कहानी दुनिया के सामने रखी।
शख्स ने बताया कि उनके कुत्ते की तबियत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही थी, तमाम टेस्ट और दवाइंयों के बाद भी कोई सुधार देखने को नहीं मिला था।
एक वक्त बाद डॉक्टर्स ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए थे। अंत में हारकर उन्होंने ChatGPT की मदद ली।
उन्होंने अपनी समस्या विस्तार में बताते हुए सभी टेस्ट व रिजल्ट्स की जानकारी ChatGPT को दी।
ChatGPT ने कहा कि वह पशु चिकित्सक नहीं है, लेकिन ब्लड टेस्ट के रिजल्ट्स ‘इम्यून मीडिएटेड हेमोलीटिक एनीमिया' (आईएमएचए) बीमारी के संकेत दे रहे हैं।
शख्स इस बीमारी का नाम जैसे ही डॉक्टर्स को बताया, तो उन्होंने इसे कंफर्म किया और अलग तरह से डॉगी का इलाज शुरू कर दिया। अब डॉग पूरी तरह से स्वस्थ है।