ChatGPT ने बचाई जान, डॉक्टर्स नहीं पकड़ सके बीमारी

March 29, 2023

Manisha

ChatGPT ने बचाई जान

@peakcooper नाम के शख्स ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसका टाइटल उन्होंने दिया है कि 'ChatGPT ने मेरे कुत्ते की जान बचाई'।

ट्विटर के जरिए बताई कहानी

इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपनी पूरी कहानी दुनिया के सामने रखी।

इलाज के बाद भी नहीं हुआ सुधार

शख्स ने बताया कि उनके कुत्ते की तबियत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही थी, तमाम टेस्ट और दवाइंयों के बाद भी कोई सुधार देखने को नहीं मिला था।

डॉक्टर्स ने हाथ किए खड़े

एक वक्त बाद डॉक्टर्स ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए थे। अंत में हारकर उन्होंने ChatGPT की मदद ली।

ChatGPT को बताई परेशानी

उन्होंने अपनी समस्या विस्तार में बताते हुए सभी टेस्ट व रिजल्ट्स की जानकारी ChatGPT को दी।

ChatGPT ने बताया बीमारी का नाम

ChatGPT ने कहा कि वह पशु चिकित्सक नहीं है, लेकिन ब्लड टेस्ट के रिजल्ट्स ‘इम्यून मीडिएटेड हेमोलीटिक एनीमिया' (आईएमएचए) बीमारी के संकेत दे रहे हैं।

इस तरह बची जान

शख्स इस बीमारी का नाम जैसे ही डॉक्टर्स को बताया, तो उन्होंने इसे कंफर्म किया और अलग तरह से डॉगी का इलाज शुरू कर दिया। अब डॉग पूरी तरह से स्वस्थ है।

Thanks For Reading!

OnePlus 11 जुपिटर रॉक एडिशन यूनीक डिजाइन के साथ लॉन्च, यहां देखें First Look

अगली वेब स्टोरी देखें.