UFO डिजाइन के साथ आई iPhone 15 Pro सीरीज, लाखों है कीमत

October 17, 2023

Harshit Harsh

Caviar कई ब्रांड्स के यूनीक कस्टम डिजाइन वाले स्मार्टफोन लॉन्च करता रहता है।

इस बार कंपनी ने iPhone 15 Pro सीरीज के UFO डिजाइन उतारे हैं।

इसे तीन कस्टम डिजाइन- Alien, Astral और Starship में पेश किया गया है।

ये सभी वेरिएंट्स टाइटेनियम केस के साथ आते हैं, जिसके बैक में प्रीडेटर की तस्वीर बनी है।

कंपनी का दावा है कि बैक पैनल में मूर्चिशन मेटोराइट (अंतरिक्ष का धातू) इस्तेमाल किया गया है।

एस्ट्रल डिजाइन में टाइटेनियम केस के साथ 24 कैरेट गोल्ड मटीरियल का इस्तेमाल हुआ है।

वहीं, स्टारशिप डिजाइन में स्पेसशिप बनाने वाले मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है।

इस कस्टमाइज्ड iPhone 15 Pro सीरीज की शुरुआती कीमत 9,000 डॉलर यानी लगभग 7.6 लाख रुपये है।

Thanks For Reading!

आ गया 21 इंच स्क्रीन वाला टैब, कीमत सिर्फ 1899 रुपये

अगली वेब स्टोरी देखें.