Casio की लिमिटेड एडिशन वॉच लॉन्च, सूरज की रोशनी में होगी चार्ज
Casio G-SHOCK G-5600BG-1 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।
इस वॉच की खासियत यह है कि यह रिसाइकिल प्लास्टिक से बनी हुई है।
यह वॉच 200 मीटर पानी में भी काम करने में सक्षम है।
इसमें शॉक रसिस्टेंट फीचर भी दिया गया है।
वॉच में Tough Solar टेक्नोलॉजी दी गई, जिसके जरिए वॉच सूरज की रोशनी में चार्ज होती है।
वॉच में अलार्म, स्टॉपवॉच व टाइमर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
इस वॉच की कीमत 9,995 रुपये है।
Casio G-SHOCK G-5600BG-1 में ब्लैक, व्हाइट, ग्रे जैसे कलर ऑप्शन मिलते हैं।
Thanks For Reading!
धाकड़ स्मार्टवॉच से उठा पर्दा, 7 दिन चलेगी बैटरी
अगली वेब स्टोरी देखें.