BSNL के इस ब्रॉडबैंड प्लान का नाम Super Star Premium Plus है। इसकी कीमत 999 रुपये है। इसकी कीमत में किसी तरह का टैक्स नहीं जोड़ा गया है।
प्लान में 150Mbps की स्पीड से 2TB (2000GB) डेटा ऑफर किया जाता है। हालांकि, डेटा लिमिट खत्म होने पर स्पीड को 150Mbps से घटाकर 10Mbps कर दिया जाता है।
प्लान में फिक्स्ड-लाइन कनेक्शन के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है, लेकिन सेवा का इस्तेमाल करने के लिए अलग से इंस्ट्रूमेंट खरीदना पड़ता है।
BSNL के ब्रॉडबैंड प्लान के साथ Disney+ Hotstar, Lionsgate, ShemarooMe, Hungama, SonyLIV, ZEE5, Voot और YuppTV जैसे ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलता है।
अच्छी बात यह है कि BSNL इस प्लान के लिए इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं लेता है।
बीएसएनएल का यह ब्रॉडबैंड प्लान बड़े परिवार के लिए एकदम सही है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ बेहिसाब डेटा और ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।
कंपनी ने पिछले महीने 5,399 रुपये वाला फाइबर एनुअल प्लान लॉन्च किया था। इसमें 3300GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाती है।