Boult Striker Pro स्मार्टवॉच में 1.43 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz और पीक ब्राइटनेस 750 निट्स है।
स्मार्टवॉच में इन-बिल्ट स्पीकर और माइक मिलता है, जिसके जरिए कॉलिंग की जा सकती है।
कंपनी ने Boult Striker Pro स्मार्टवॉच में 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड दिए हैं।
नई स्मार्टवॉच में फाइंड माय फोन और वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, वॉच में रोटेटिंग क्राउन दिया गया है।
यह स्मार्टवॉच ब्लड प्रेशर, ब्लड ऑक्सीजन और हार्ट रेट मॉनिटर करती है। इसके साथ ही वॉच में स्लीप ट्रैक करने की सुविधा भी मिलती है।
इस स्मार्टवॉच में पावरफुल बैटरी मिलती है, जो फुल चार्ज में दो दिन तक चलती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.3 मिलता है।
अन्य फीचर की बात करें, तो स्मार्टवॉच में वेदर अपडेट और कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन जैसे फीचर मिलते हैं।
Boult Striker Pro स्मार्टवॉच की कीमत 2,499 रुपये रखी गई है।
इच्छुक ग्राहक इस स्मार्टवॉच को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
स्ट्राइकर प्रो वॉच से पहले कंपनी ने स्ट्राइकर प्लस को लॉन्च किया था। इस स्मार्टवॉच की कीमत 1,299 रुपये है। इसमें गोल डायल से लेकर ब्लूटूथ कॉलिंग और 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं।