बोल्ट की नई स्मार्टवॉच में 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 466 x 466 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है। इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर भी मिलता है।
नई स्मार्टवॉच में हार्ट-रेट, ब्लड ऑक्सीजन और स्लीप ट्रैक करने की सुविधा दी गई है। इसके अलावा, वॉच में Menstrual Cycle मॉनिटर करने की सुविधा मिलती है।
कंपनी ने इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा दी है।
बोल्ट रोवर प्रो स्मार्टवॉच में 100 स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। इसके अलावा, वॉच में क्यूआर कोड का सपोर्ट मिलता है।
अन्य फीचर की बात करें, तो स्मार्टवॉच में इन-बिल्ट गेम, वेदर अपडेट, कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन और फाइंड माय डिवाइस जैसे फीचर दिए गए हैं।
बोल्ट की नई स्मार्टवॉच पावरफुल बैटरी से लैस है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में एक हफ्ते तक काम करती है। इसको फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिला है।
कंपनी ने नई स्मार्टवॉच की कीमत 2,499 रुपये रखी है। इस वॉच को ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।