यह स्मार्टवॉच 1.43 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है। इसकी स्क्रीन 600 निट्स ब्राइटनेस और 466×466 पिक्सल रेजलूशन सपोर्ट करती है।
स्मार्टवॉच में माइक और स्पीकर दिया गया है, जिसके जरिए यूजर ब्लूटूथ कॉलिंग कर सकते हैं।
यूजर्स इस वॉच के माध्यम से स्लीप, ब्लड प्रेशर, ब्लड ऑक्सीजन और हार्ट-रेट को मॉनिटर कर सकते हैं। इसके अलावा, वॉच में Menstrual Cycle ट्रैक करने की सुविधा मिलती है।
कंपनी ने इस स्मार्टवॉच में 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स दिए हैं। साथ ही, वॉच में 150 से अधिक वॉच फेस मिलते हैं।
Boult की नई स्मार्टवॉच में पावरफुल बैटरी मिलती है, जो फुल चार्ज में पूरे 5 दिन चलती है।
Boult Crown R Pro स्मार्टवॉच AI वॉइस असिस्टेंट, Sedentary और ड्रिंक वॉटर रिमाइंडर से लैस है।
स्मार्टवॉच में फाइंड माय फोन, वेदर अपडेट और कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं।
Boult Crown R Pro में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.1 मिलता है।
कंपनी ने नई स्मार्टवॉच की कीमत 2,999 रुपये रखी है। इस वॉच को चेन और सिलिकॉन स्ट्रेप के साथ पहना जा सकता है।
Boult Crown R Pro स्मार्टवॉच को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।