BT कॉलिंग के साथ आई धांसू स्मार्टवॉच, कीमत 1200 से कम

September 22, 2023

Ajay Verma

Boult Craft स्मार्टवॉच ने इंडियन मार्केट में दस्तक दे दी है।

इस स्मार्टवॉच में 1.83 इंच का डिस्प्ले है।

Boult Craft में ब्लूटूथ कॉलिंग दी गई है।

इस वॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं।

Boult Craft में हार्ट-रेट, ब्लड ऑक्सीजन और ब्लड प्रेशर मॉनिटर करने की सुविधा दी गई है।

Boult Craft स्मार्टवॉच AI Assistant से लैस है।

स्मार्टवॉच में कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन, वेदर अपडेट और फाइंड फोन जैसे फीचर दिए गए हैं।

इस स्मार्टवॉच की बैटरी फुल चार्ज में 7 दिन तक चलती है।

Boult Craft को IP68 की रेटिंग मिली है।

इस स्मार्टवॉच की कीमत 1,199 रुपये है।

Thanks For Reading!

स्टाइल और पावर का जबरदस्त मेल, भौकाली हैं ये बाइक्स

अगली वेब स्टोरी देखें.