सिर्फ 1299 में आ गई ब्लूटूथ कॉलिंग वाली वॉच, जानें फीचर्स

August 21, 2023

Manisha

डिस्प्ले

boAt Wave Sigma वॉच में 2.01 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में 550 nits ब्राइटनेस मिलती है।

कॉलिंग

यह स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर सपोर्ट के साथ आती है, जिसमें इन-बिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर मौजूद है।

स्पोर्ट्स मोड

इस वॉच में 700 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं।

ओएस

boAt Wave Sigma वॉच Crest Plus OS पर काम करता है। इसमें क्विक डायल पैड मिलता है और आप वॉच में 10 कॉन्टेक्ट्स सेव कर सकते हैं।

वॉच फेस

इस स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा कस्टमाइजेशन वॉच फेस दिए गए हैं।

हेल्थ फीचर्स

हेल्थ फीचर्स की बात करें, तो यह वॉच हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर, ब्लड ऑक्सिजन मॉनिटर जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

आईपी रेटिंग

वॉटर और डस्ट रसिस्टेंस के लिए इस वॉच में IP67 रेटिंग दी गई है।

बैटरी

स्मार्टवॉच की बैटरी 230mAh की है, जिसको लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह सिंगल चार्ज पर ब्लूटूथ कॉलिंग के बिना 5 दिन तक की बैटरी देती है। ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ इसका इस्तेमाल 2 दिन तक किया जा सकता है।

कीमत

boAt Wave Sigma की कीमत 7,999 रुपये है, लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत इसे सिर्फ 1,299 रुपये में बेचा जाएगा।

कलर्स

इस वॉच में पांच कलर ऑप्शन Active Black, Cool Blue, Jade Purple, Cherry Blossom और Cool Grey मिलते हैं।

ब्लैक

इस वॉच को मैटेलिक स्ट्रैप ऑप्शन में भी पेश किया गया है, जो कि मेटल ब्लैक कलर ऑप्शन में आती है।

Thanks For Reading!

अक्टूबर में आ रहा Xiaomi Band 8, कीमत भी हुई लीक

अगली वेब स्टोरी देखें.