बोट की लेटेस्ट स्मार्टवॉच में 1.83 इंच का डिस्प्ले है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 550 निट्स है। इसमें क्राउन बटन भी लगा है।
बोट वेव लीप कॉल स्मार्टवॉच में इन-बिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर मौजूद है। यूजर इनके जरिए ब्लूटूथ कॉलिंग कर सकते हैं।
बोट की नई स्मार्टवॉच हार्ट-रेट और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर करने में सक्षम है। इसके अलावा, वॉच में स्लीप और स्टेप ट्रैक करने की सुविधा भी मिलती है।
boAt Wave Leap Call स्मार्टवॉच 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इसके अलावा, वॉच में गूगल और सिरी वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है।
बोट में पावरफुल बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 10 दिन तक चलती है।
बोट वेव लीप कॉल की असली कीमत 2,999 रुपये है। लेकिन इसे इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत केवल 1,499 में खरीदा जा सकेगा।
बोट की नई वॉच ब्लैक, ब्लू और पिंक कलर में उपलब्ध है। इस वॉच की सेल 20 मार्च से शुरू होगी।