Calling फीचर के साथ boAt की शानदार स्मार्टवॉच लॉन्च, कीमत 3000 से कम

March 17, 2023

Ajay Verma

Display

बोट की लेटेस्ट स्मार्टवॉच में 1.83 इंच का डिस्प्ले है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 550 निट्स है। इसमें क्राउन बटन भी लगा है।

Calling

बोट वेव लीप कॉल स्मार्टवॉच में इन-बिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर मौजूद है। यूजर इनके जरिए ब्लूटूथ कॉलिंग कर सकते हैं।

Health Features

बोट की नई स्मार्टवॉच हार्ट-रेट और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर करने में सक्षम है। इसके अलावा, वॉच में स्लीप और स्टेप ट्रैक करने की सुविधा भी मिलती है।

Sports Mode

boAt Wave Leap Call स्मार्टवॉच 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इसके अलावा, वॉच में गूगल और सिरी वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है।

Battery

बोट में पावरफुल बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 10 दिन तक चलती है।

Price

बोट वेव लीप कॉल की असली कीमत 2,999 रुपये है। लेकिन इसे इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत केवल 1,499 में खरीदा जा सकेगा।

Availability

बोट की नई वॉच ब्लैक, ब्लू और पिंक कलर में उपलब्ध है। इस वॉच की सेल 20 मार्च से शुरू होगी।

Thanks For Reading!

लॉन्च से पहले Realme के इस धाकड़ फोन के फीचर आए सामने, जानें यहां

अगली वेब स्टोरी देखें.