कंपनी ने अपनी नई स्मार्टवॉच में 1.81 इंच का HD डिस्प्ले दिया है। इसकी स्क्रीन 550 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इसमें 20 से अधिक वॉच फेस मिलते हैं।
वेव इलेक्ट्रा स्मार्टवॉच 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आती है। इनमें हाइकिंग, साइकलिंग और रनिंग जैसी एक्टिविटी शामिल हैं।
वॉच में हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर करने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा स्मार्टवॉच के जरिए स्लीप और स्टेप्स को ट्रैक किया जा सकता है।
स्मार्टवॉच में 240mAh की बैटरी मौजूद है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में पूरे 7 दिन यानी एक सप्ताह चलती है।
अन्य फीचर की बात करें तो स्मार्टवॉच में मीडिया, कैमरा कंट्रोल के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है।
बोट वेव इलेक्ट्रा स्मार्टवॉच इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत 1,799 रुपये में ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसकी असल कीमत 7,999 रुपये है। इस वॉच को ब्लू, ब्लैक और चेरी ब्लॉसम कलर में खरीदा जा सकता है।
boAt की नई वॉच को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। वहीं, स्मार्टवॉच की सेल अमेजन पर भी जल्द शुरू होगी।