boAt की ब्लूटूथ कॉलिंग वाली सस्ती स्मार्टवॉच लॉन्च, जानें फीचर

January 07, 2023

Ajay Verma | Rohit Kumar

Display

कंपनी ने नई स्मार्टवॉच में 1.85 इंच का डिस्प्ले दिया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 550 निट्स और स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90 प्रतिशत है।

Calling

बोट वेव ऐज में इन-बिल्ट स्पीकर और माइक्रोफोन दिया गया है। यूजर इसके जरिए ब्लूटूथ कॉलिंग कर सकते हैं।

Sports Mode

यूजर की फिटनेस ट्रैक करने के लिए स्मार्टवॉच में 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं।

Battery

नई स्मार्टवॉच में 210mAh की बैटरी मौजूद है, जो फुल चार्ज में 7 दिन तक काम करती है।

Other Features

स्मार्टवॉच में गूगल असिस्टेंट और एप्पल सिरी मौजूद है। इसके अलावा वॉच में वेदर, म्यूजिक कंट्रोल, हार्ट-रेट ट्रैकर और कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन जैसे फीचर मिलते हैं।

Price

बोल्ट ने स्मार्टवॉच की कीमत 1,999 रुपये रखी है। यह वॉच ग्राहकों के लिए Active Black, Beige, Deep Blue और Sage Green कलर में अवेलेबल है।

Availability

बोट की नई स्मार्टवॉच को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

Thanks For Reading!

50MP कैमरा वाले तगड़े और सस्ते स्मार्टफोन, देखें लिस्ट

अगली वेब स्टोरी देखें.