2000 से कम में लॉन्च हुई boAt की रग्ड स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ कॉलिंग से है लैस

March 27, 2023

Ajay Verma

Display

इस रग्ड स्मार्टवॉच में 1.83 इंच का HD डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 240×284 पिक्सल है। इसकी पीक ब्राइटनेस 550 निट्स है।

Health Specs

नई वॉच हार्ट-रेट और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर करने में सक्षम करती है। इसमें स्लीप स्टेज ट्रैक करने की सुविधा मिलती है।

Fitness Modes

Wave Armour स्मार्टवॉच में 20 से अधिक स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इनमें क्रिकेट, रनिंग और हाइकिंग जैसी एक्टिविटी शामिल है।

Calling

boAt Wave Armour स्मार्टवॉच में इन-बिल्ट माइक और स्पीकर दिया गया है, जिसके जरिए ब्लूटूथ कॉलिंग की जा सकती है।

Battery

बोट की नई स्मार्टवॉच में पावरफुल बैटरी मौजूद है, जो फुल चार्ज में 7 दिन तक चलती है। जबकि ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ 2 दिन का बैकअप मिलता है।

Pricing

बोट ने अपनी नई रग्ड स्मार्टवॉच की कीमत 1,899 रुपये रखी है।

Availability

इस वॉच को एक्टिव ब्लैक और ऑलिव ग्रीन कलर में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है।

Thanks For Reading!

Rs 9000 से कम में आया धाकड़ फोन, 50MP कैमरा संग मिलेगा 8GB RAM

अगली वेब स्टोरी देखें.