इस रग्ड स्मार्टवॉच में 1.83 इंच का HD डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 240×284 पिक्सल है। इसकी पीक ब्राइटनेस 550 निट्स है।
नई वॉच हार्ट-रेट और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर करने में सक्षम करती है। इसमें स्लीप स्टेज ट्रैक करने की सुविधा मिलती है।
Wave Armour स्मार्टवॉच में 20 से अधिक स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इनमें क्रिकेट, रनिंग और हाइकिंग जैसी एक्टिविटी शामिल है।
boAt Wave Armour स्मार्टवॉच में इन-बिल्ट माइक और स्पीकर दिया गया है, जिसके जरिए ब्लूटूथ कॉलिंग की जा सकती है।
बोट की नई स्मार्टवॉच में पावरफुल बैटरी मौजूद है, जो फुल चार्ज में 7 दिन तक चलती है। जबकि ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ 2 दिन का बैकअप मिलता है।
बोट ने अपनी नई रग्ड स्मार्टवॉच की कीमत 1,899 रुपये रखी है।
इस वॉच को एक्टिव ब्लैक और ऑलिव ग्रीन कलर में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है।