4G सिम वाली Kids स्मार्टवॉच लॉन्च, मिलेगा 2MP कैमरा

August 20, 2024

Manisha

boAt Wanderer 4G किड्स स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गई है।

यह एक 4G सिम वाली स्मार्टवॉच है, जिसमें वाई-फाई सपोर्ट मिलता है।

इसमें इन-बिल्ट जीपीएस फीचर दिया गया है, जिसके जरिए पैरेंट्स अपने बच्चों की लोकेशन पर नजर रख सकते हैं।

इसके अलावा, इसमें Parental Control, Study Mode व Unknown Call Restriction जैसे काम के फीचर्स भी दिए गए हैं।

इस वॉच में रोटेट होने वाला 2MP कैमरा भी दिया गया है, जिससे पैरेंट्स अपने बच्चों को वीडियो कॉल भी कर सकते हैं।

पानी से बचाव के लिए वॉच में IP68 रेटिंग मिलती है।

वॉच की 650mAh की बैटरी दी गई है, जो कि सिंगल चार्ज पर 2 दिन चलती है।

boAt Wanderer 4G calling kids smartwatch की कीमत 4999 रुपये है, जिसकी प्री-बुकिंग Amazon पर शुरू हो गई है।

Thanks For Reading!

शानदार फीचर्स वाले धांसू स्मार्टफोन, कीमत 40,000 से कम

अगली वेब स्टोरी देखें.