BT कॉलिंग वाली सस्ती वॉच लॉन्च, आवाज से होगी कंट्रोल
September 24, 2023
Manisha
boAt Ultima Vogue में 1.96 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।
यह वॉच 100 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉच फेस के साथ आती है।
इसमें आपको ब्लूटूथ कॉलिंग जैसा धांसू फीचर भी मिलेगा।
इसमें आप 20 से ज्यादा कॉन्टेक्ट्स के नंबर सेव कर सकते हैं।
इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं।
यह वॉच आपकी आवाज पर भी काम करेगी, जिसमें AI Voice Assistant सपोर्ट दिया गया है।
पानी से बचाव के लिए इसमें IP67 रेटिंग दी गई है।
इस वॉच में हार्ट रेट, SpO2 व डेली एक्टिविटी ट्रैकर दिया गया है।
इसकी बैटरी 240mAh की है, जो सिंगल चार्ज पर 7 दिन तक चलेगी।
boAt Ultima Vogue की कीमत 3,299 रुपये है।
Thanks For Reading!
सैमसंग से सस्ता है यह नया फ्लिप स्मार्टफोन, कीमत 50 हजार से कम
अगली वेब स्टोरी देखें.