boAt की धांसू स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, मिलेंगे जबरदस्त फीचर

July 28, 2023

Ajay Verma

Display

बोट ने अपनी नई स्मार्टवॉच में 1.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया है। इसका रेजलूशन 368 x 448 पिक्सल है।

Calling

boAt Storm Plus स्मार्टवॉच से कॉलिंग की जा सकती है।

Health

बोट की नई स्मार्टवॉच में फीमेल हेल्थ ट्रैकर के साथ-साथ हार्ट-रेट और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर करने की सुविधा मिलती है।

Sports Mode

नई स्मार्टवॉच में 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं, जिसमें क्रिकेट शामिल है।

Battery

कंपनी का दावा है कि boAt Storm Plus स्मार्टवॉच की बैटरी फुल चार्ज में ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ 2 दिन चलती है, जबकि नॉर्मल यूसेज में 7 दिन का बैकअप मिलता है।

Other Features

बोट ने नई स्मार्टवॉच में Sedentary रिमाइंडर और वेदर अपडेट दिया है।

Notification

boAt Storm Plus में कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन के साथ-साथ कैमरा-म्यूजिक कंट्रोल, अलार्म, काउंटडाउन और स्टॉपवॉच जैसे फीचर मिलते हैं।

Price

बोट की नई स्मार्टवॉच की कीमत 2,299 रुपये रखी गई है।

Availability

यह स्मार्टवॉच 29 जुलाई को ऑफिशियल वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध होगी।

Boat Wave Fury

बोट ने कुछ दिन पहले बोट वेव फ्यूरी को लॉन्च किया था। इसकी कीमत 1,299 रुपये रखी गई है। इसमें एचडी डिस्प्ले से लेकर 50 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड तक मिलते हैं।

Thanks For Reading!

PTron के नए TWS भारत में लॉन्च, कीमत 1500 रुपये से कम

अगली वेब स्टोरी देखें.