बोट ने अपनी नई स्मार्टवॉच में 1.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया है। इसका रेजलूशन 368 x 448 पिक्सल है।
boAt Storm Plus स्मार्टवॉच से कॉलिंग की जा सकती है।
बोट की नई स्मार्टवॉच में फीमेल हेल्थ ट्रैकर के साथ-साथ हार्ट-रेट और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर करने की सुविधा मिलती है।
नई स्मार्टवॉच में 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं, जिसमें क्रिकेट शामिल है।
कंपनी का दावा है कि boAt Storm Plus स्मार्टवॉच की बैटरी फुल चार्ज में ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ 2 दिन चलती है, जबकि नॉर्मल यूसेज में 7 दिन का बैकअप मिलता है।
बोट ने नई स्मार्टवॉच में Sedentary रिमाइंडर और वेदर अपडेट दिया है।
boAt Storm Plus में कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन के साथ-साथ कैमरा-म्यूजिक कंट्रोल, अलार्म, काउंटडाउन और स्टॉपवॉच जैसे फीचर मिलते हैं।
बोट की नई स्मार्टवॉच की कीमत 2,299 रुपये रखी गई है।
यह स्मार्टवॉच 29 जुलाई को ऑफिशियल वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध होगी।
बोट ने कुछ दिन पहले बोट वेव फ्यूरी को लॉन्च किया था। इसकी कीमत 1,299 रुपये रखी गई है। इसमें एचडी डिस्प्ले से लेकर 50 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड तक मिलते हैं।