Boat Ring या Luna Ring? कौन-सा स्मार्ट रिंग है बेस्ट?
August 30, 2023
Harshit Harsh
boAt स्मार्ट रिंग में कई तरह के हेल्थ फीचर्स मिलते हैं, जो लगातार आपके शरीर को मॉनिटर करेंगे।
इसमें SpO2, हार्ट रेट, बॉडी टेम्परेचर और सोने के समय समेत कई सेंसर्स दिए गए हैं।
बोट का स्मार्ट रिंग 7,9 और 11 साइज में आता है। इसके अलावा इसमें नेविगेशन फीचर भी मिलता है।
इसके अलावा इस स्मार्ट रिंग में सॉफ्ट टच कंट्रोल भी दिया गया है। साथ ही, यह 5 ATM डस्ट और वाटरप्रूफ है।
Noise के Luna Ring में जेट ग्रेड का टाइटेनियम मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है।
यह काफी हल्का और डायमंड कोटिंग के साथ आता है। इसमें भी कई तरह के सेंसर्स मिलते हैं।
बोट का यह स्मार्ट रिंग भी SpO2, हार्ट रेट ट्रैकिंग और नींद ट्रैकिंग वाले फीचर्स मिलते हैं।
boAt स्मार्ट रिंग की कीमत 8,999 रुपये है, जबकि Luna स्मार्ट रिंग को 2,000 रुपये से प्री-बुक कर सकते हैं।
Thanks For Reading!
दुनियाभर में इन 10 स्मार्टफोन का 'भौकाल'
अगली वेब स्टोरी देखें.