boAt लाया बच्चों के लिए सॉफ्ट हेडफोन, 10 घंटे चलेगी बैटरी

August 21, 2023

Harshit Harsh

बच्चों के लिए डिजाइन

boAt का यह वायरलेस हेडफोन खास तौर पर बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है।

ऑडियो ड्राइवर्स

बच्चों के लिए डिजाइन किए गए इस हेडफोन में 30mm ऑडियो ड्राइवर्स दिए गए हैं।

दो कलर ऑप्शन

इसे दो कलर ऑप्शन कोरल और एक्वा में खरीदा जा सकता है।

साउंड लिमिट

इस हेडफोन की साइंड पॉल्यूशन लिमिट 85 डेसिबल की गई है, जो बच्चों की कान को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे।

10 घंटे का बैकअप

कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 10 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है।

सॉफ्ट ईयरकप्स

इसके अलावा इसमें सॉफ्ट ईयरकप्स दिए गए हैं, जो देर तक हेडफोन पहनने पर भी कानों में दर्द नहीं होगा।

सिग्नेचर साउंड

boAt Rockid Rush को ऑन करने पर कंपनी का सिग्नेचर साउंड सुनाई देता है।

लेटेस्ट ब्लूटूथ

इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 वर्जन का सपोर्ट दिया गया है।

कनेक्टिविटी

इसके अलावा इसमें USB Type C और वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है।

कीमत

इस ब्लूटूथ हेडफोन की कीमत 1,499 रुपये है इसे कंपनी के ऑफिशियल स्टोर से खरीद सकते हैं।

Thanks For Reading!

सिर्फ 1299 में आ गई ब्लूटूथ कॉलिंग वाली वॉच, जानें फीचर्स

अगली वेब स्टोरी देखें.