Boat ने लॉन्च किया eSIM सपोर्ट वाला स्मार्टवॉच, जानें कीमत
December 08, 2023
Harshit Harsh
Boat ने एक और स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च किया है। इसकी खास बात यह है कि इसमें e-SIM का सपोर्ट मिलता है।
इसके अलावा यह ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर से भी लैस है।
हालांकि, कंपनी ने इस वॉच को अपनी साइट से लिस्ट करने के बाद हटा दिया है।
Boat Lunar Pro LTE में इसके अलावा कई हेल्थ फीचर्स भी मिलेंगे।
इसमें 1.39 इंच का AMOLED ऑल्वेज-ऑन डिस्प्ले मिलता है।
इसके अलावा यह SpO2, स्लीप, हार्ट रेज जैसे फीचर को सपोर्ट करता है।
इसमें 577mAh बैटरी मिलती है और यह 5 दिन की बैटरी बैक-अप के साथ आता है।
इसकी कीमत अभी रिवील नहीं की गई है। इसकी हटाई गई लिस्टिंग के मुताबिक, कीमत 12,999 रुपये है।
Thanks For Reading!
आ गया धांसू पोर्टेबल स्पीकर, क्रिसमस पार्टी में मचेगी धूम
अगली वेब स्टोरी देखें.