BT कॉलिंग वाली boAt वॉच लॉन्च, बजट में है दाम
September 14, 2023
Manisha
boAt Enigma X600 वॉच में 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।
इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट दिया गया है, जिसमें माइक व स्पीकर मिलता है।
वॉच में 300mAh की बैटरी दी गई है, जो 10 दिन तक की यूसेज देती है।
इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिया गया है।
पानी की बौछारों से बचाव के लिए इसमें IP68 रेटिंग दी गई है।
इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग और SpO2 जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कंपनी ने वॉच में तीन सिल्वर, ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन पेश किया है।
इसमें मैटल बॉडी दिया गया है।
इस वॉच की कीमत 3,999 रुपये है।
इसे Flipkart के जरिए खरीदा जा सकता है।
Thanks For Reading!
Hindi Diwas: गैजेट्स के ये हिंदी नाम नहीं जानते होंगे आप
अगली वेब स्टोरी देखें.