आ गई दो धाकड़ स्मार्टवॉच, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

October 03, 2024

Ajay Verma

boAt Enigma Orion और Radiant से पर्दा उठ गया है।

ओरियन में 1.39 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जबकि रेडिएंट में 1.43 इंच की स्क्रीन दी गई है।

दोनों स्मार्टवॉच में हार्ट-रेट और SpO2 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

नई स्मार्टवॉच्स में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं।

Orion और Radiant में वॉइस असिस्टेंट और फाइंड माय फोन मिलता है।

boAt Enigma Orion को IP67 की रेटिंग मिली है, जबकि Radiant को IP68 की रेटिंग दी गई है।

दोनों वॉच की बैटरी सिंगल चार्ज में 7 दिन तक चलती है।

Enigma Orion और Radiant की कीमत क्रमश: 1999 रुपये और 2999 रुपये है।

Thanks For Reading!

आ गए धांसू हेडफोन, 65 घंटे चलेगी बैटरी

अगली वेब स्टोरी देखें.