बोट के नए ईयरबड्स में 10mm के डायनेमिक ड्राइवर दिए गए हैं। ये ड्राइवर शानदार साउंड प्रोड्यूस करते हैं।
स्मूथ वर्किंग के लिए ईयरबड्स में ब्लूटूथ वर्जन 5.3 दिया गया है।
boAt Airdopes 141 ANC में बीस्ट मोड सहित 50ms तक लो-लेटेंसी मोड दिया गया है।
boAt Airdopes 141 ANC में टच कंट्रोल मिलता है। इसके जरिए आप म्यूजिक वॉल्यूम से लेकर कॉल पिक और कट तक कर सकते हैं।
बोट एयरडोप्स 141 ANC के केस में 400mAh की बैटरी मिलती है, जबकि इसके ईयरबड्स की बैटरी 35mAh की है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में 42 घंटे तक चलती है।
बोट के नए ईयरबड्स में फास्ट चार्जिंग के लिए टाईप-सी पोर्ट मिलता है।
इस ईयरबड्स को IPX5 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह ईयरबड्स वॉटर और डस्ट प्रूफ है।
boAt Airdopes 141 ANC पर पर इंट्रोडक्टरी ऑफर मिलेगा, जिसके तहत ग्राहक इसे 1,699 रुपये में खरीद पाएंगे।
बोट के नए ईयरबड्स की सेल 28 अगस्त से अमेजन इंडिया (Amazon India) और ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू होगी।
बोट ने हाल ही में बच्चों के लिए Rockid Rush को लॉन्च किया था। इसमें 30mm के ड्राइवर से लेकर 10 घंटे तक चलने वाली बैटरी मिलती है।